जानकारी के मुताबिक, जगमोहन और जमुना गांव में खाने-पीने का होटल चलाते थे। इनके दो बेटे और एक बेटी है। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार सो गया था।
इसी बीच रात में वारदात हुई है। आशंका जताई जा रही है कि, किसी बात पर विवाद हुआ होगा। जिसके बाद पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने फांसी लगाई होगी।
परिवार और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही पुलिस
हालांकि, परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के अनुसार, दंपती के बीच कोई विवाद नहीं था। उनके रिश्ते सामान्य थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
परिवार, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि, जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।