छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में गांव के तालाब में नहाने गए 4 मासूम बच्चों की डूबने से मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में गांव के तालाब में नहाने गए 4 मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में 3 लड़कियां और एक लड़का शामिल हैं। चारों बच्चे अलग-अलग तीन परिवार से थे। घटना बलोदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह सभी बच्चे घर से तालाब में नहाने के लिए निकले थे। कुछ देर बाद जब वे नहीं लौटे, तो परिजन उन्हें खोजते हुए तालाब पहुंचे। वहां बच्चों के कपड़े और चप्पल देखकर अनहोनी की आशंका हुई। ग्रामीणों ने तत्काल पानी में तलाश शुरू की, कुछ ही देर में सभी के शव बाहर निकाल लिए गए।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही बलोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चारों बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक बच्चों की उम्र 5 से 8 साल के बीच बताई जा रही है। एक ही गांव में चार मासूमों की एक साथ मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Exit mobile version