छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने 58 DSP रैंक के अधिकारियों का तबादला किया

Chhattisgarh Crimes छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने 58 DSP रैंक के अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें 6 सहायक सेनानी भी शामिल हैं। पोस्टिंग लिस्ट में इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर, रेडियो इंस्पेक्टर, रक्षित इंस्पेक्टर और सीनियर रिपोर्टर कैडर से प्रमोशन पाए अफसर शामिल हैं। ये सभी अधिकारी प्रमोशन के बाद लंबे समय से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे।

गृह विभाग के उप सचिव आरपी चौहान ने पोस्टिंग लिस्ट जारी की है। आदेश के मुताबिक, रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन का CSP बनाया गया है। सुरेश भगत को सरगुजा का क्राइम DSP और मंजूलता राठौर को गरियाबंद DSP की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Exit mobile version