छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO25) भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट कर दी गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO25) भर्ती परीक्षा की प्रोविजनल मेरिट लिस्ट कर दी गई है। परीक्षा 15 जून 2025 को आयोजित की गई थी। वित्त विभाग की सहमति के बाद कुल 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी।

इसके लिए कई चरणों में पत्राचार के बाद व्यापम को परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव भेजा गया था। व्यापम ने 14 अगस्त 2025 को परीक्षा का अंतिम उत्तर और परिणाम जारी कर दिया था। इसके बाद 21 अगस्त को प्राप्तांक सूची और ओएमआर आंसर शीट विभाग को प्राप्त हुई।

कैसे बनी मेरिट लिस्ट?

कार्यालय की ओर से गठित समिति ने व्यापम से प्राप्त परीक्षा परिणाम के आधार पर मेरिट तैयार की है।

  • अभ्यर्थियों के प्राप्त अंकों का 85 प्रतिशत वेटेज लिया गया।
  • ग्रामीण विकास में स्नातकोत्तर उपाधि/डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवारों को 15 अतिरिक्त अंक दिए गए।
  • इन्हीं आधारों पर संयुक्त मेरिट/वरीयता सूची बनाई गई है।

महत्वपूर्ण बातें

  • यह सूची अनंतिम (प्रोविजनल) है।
  • आवेदन में दी गई जानकारी और व्यापम से प्राप्त अंक ही इसके आधार हैं।
  • सत्यापन के दौरान यदि कोई भी दस्तावेज गलत पाया जाता है या उम्मीदवार अपात्र पाया जाता है, तो उसकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जाएगी।

कहां देखें सूची?

सभी अभ्यर्थियों की संयुक्त मेरिट/वरीयता सूची विभाग की वेबसाइट https://prd.cg.gov.in पर उपलब्ध है।

Exit mobile version