छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में आज से भाजपा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में आज से भाजपा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होने वाला है। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इस दौरान नेताओं को लाकड़ा की देसी चटनी परोसी जाएगी। सरगुजियाई मिलेट्स दिए जाएंगे।

इस जगह से प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना होंगे। समापन सत्र में देश के गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे। प्रशिक्षण शिविर में 3 दिनों तक पूरी सरकार यानी मुख्यमंत्री, 10 मंत्री, 44 विधायक और 10 बीजेपी सांसद भी मौजूद रहेंगे।

दरिमा एयरपोर्ट से मैनपाट जाएंगे नड्डा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष विमान से दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलीकाप्टर से मैनपाट जाएंगे। मैनपाट में नड्डा दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक कुल तीन घंटे रुकेंगे। इस दौरान उनके विश्राम के लिए फॉरेस्ट के रेस्ट हाउस में व्यवस्था की गई है।

प्रशिक्षण शिविर के समापन पर गृहमंत्री अमित शाह भी आएंगे। प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने रविवार को क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, संगठन प्रभारी पवन साय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, धरमलाल कौशिक सहित कई विधायक मैनपाट पहुंच गए थे।

ट्रेन से अंबिकापुर पहुंचे सीएम, गृहमंत्री प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार रात ट्रेन से रायपुर से अंबिकापुर पहुंचे। यहां से मुख्यमंत्री दरिमा पहुंचेंगे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मैनपाट जाएंगे।

Exit mobile version