जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दिलीप साहू भटगांव में रहता है। 11 सितंबर को वह अपने दोस्त मोहन यादव और राहुल साहू के साथ खोरपा गांव गया था। इस दौरान रात 8:30 बजे जब घर जाने के लिए निकला। तब उनकी गाड़ी की हेडलाइट दूसरी बाइक के सामने बैठे नरेंद्र साहू और उसके दोस्तों के ऊपर पड़ गई।
इस बात से नरेंद्र साहू और उसके दोस्त नाराज हो गए उन्होंने गाली गलौज देनी शुरू कर दी। फिर नरेंद्र साहू और उसके दोस्तों ने दिलीप की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बाद नरेंद्र साहू ने अपने पास रखे रेजर ब्लेड से दिलीप पर हमला कर दिया। जिससे युवक के गाल, सीना और हाथों में चोट आईं है।