रायपुर में एक गाड़ी की हेडलाइट पड़ने पर आरोपी ने ब्लेड से हमला कर दिया

Chhattisgarh Crimesरायपुर में एक गाड़ी की हेडलाइट पड़ने पर आरोपी ने ब्लेड से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हुआ है। युवक के गाल, सीने और हाथों में चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है। शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित दिलीप साहू भटगांव में रहता है। 11 सितंबर को वह अपने दोस्त मोहन यादव और राहुल साहू के साथ खोरपा गांव गया था। इस दौरान रात 8:30 बजे जब घर जाने के लिए निकला। तब उनकी गाड़ी की हेडलाइट दूसरी बाइक के सामने बैठे नरेंद्र साहू और उसके दोस्तों के ऊपर पड़ गई।

इस बात से नरेंद्र साहू और उसके दोस्त नाराज हो गए उन्होंने गाली गलौज देनी शुरू कर दी। फिर नरेंद्र साहू और उसके दोस्तों ने दिलीप की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के बाद नरेंद्र साहू ने अपने पास रखे रेजर ब्लेड से दिलीप पर हमला कर दिया। जिससे युवक के गाल, सीना और हाथों में चोट आईं है।

Exit mobile version