छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों तक तेज बारिश हो सकती है

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों तक तेज बारिश हो सकती है। पिछले 36 घंटों की बात करें तो पांचों संभागों के ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। वहीं बस्तर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। इसके अलावा रायपुर में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।

रायपुर एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम खराब हो गया। जिसके चलते सर्विस 24 घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रही। इस दौरान कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई, वहीं कई रायपुर एयरपोर्ट पर लैंड ही नहीं कर पाई। फिलहाल नेविगेशन सिस्टम सुधार लिया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है। जबकि बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

मानसून की बात करें तो 8 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का 88% प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है। सामान्य तौर पर औसत 1143.3 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक 1006.7 मिमी वर्षा हो चुकी है। इस साल अगस्त के महीने को छोड़ दें तो मानसून अब तक सामान्य रहा है।

Exit mobile version