
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शनिवार 13 सितंबर को नारायण अस्पताल, देवेंद्र नगर पहुंचे। यहां उन्होंने दंतेवाड़ा के मालवाही इलाके में आईईडी विस्फोट में घायल हुए सीआरपीएफ जवान आलम मुकेश से मुलाकात की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने जवान का हालचाल जाना और उनके स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सकों से विस्तृत जानकारी ली। डॉक्टरों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि जवान की स्थिति स्थिर है और उन्हें बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। विजय शर्मा ने जवान से बातचीत कर उनकी हिम्मत और जज्बे की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर स्थिति में अपने सुरक्षाबलों के साथ खड़ी है। जवानों का साहस और समर्पण ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाली का आधार है। परिवार की मदद का दिया आश्वासन
मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने जवान को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उनके परिवार की हर संभव मदद करेगी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को भी जवान के इलाज में किसी तरह की कमी नहीं आने देने के निर्देश दिए।
प्रदेश में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की बहादुरी को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। घायल जवानों और शहीद जवानों के परिवारों को हर स्तर पर सहयोग दिया जाएगा।