छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्मांतरण पर जमकर बवाल हुआ

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्मांतरण पर जमकर बवाल हुआ। ईसाई समाज की सभा में करीब 300 लोगों की मौजूदगी थी। इस दौरान हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल किया। सीपत पुलिस ने ईसाई समाज के 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। इससे समाज भड़क गया। थाने का घेराव कर दिया।

वहीं ईसाई समुदाय के खिलाफ हिंदू संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया। मसीही समाज के लोगों पर कार्रवाई की मांग पर थाने का घेराव कर दिया। 10 घंटे तक प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन और ईसाई समुदाय के खिलाफ नारेबाजी की।

वहीं दूसरी ओर दुर्ग में हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चर्च का घेराव कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी से लेकर मारपीट तक की नौबत आ गई, जिससे माहौल और बिगड़ गया।

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति पर काबू पाया। फिलहाल बिलासपुर और दुर्ग—दोनों जगहों पर धर्मांतरण विवाद ने तनाव को और गहरा कर दिया है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।

पहला मामला- बिलासपुर में सभा पर बवाल

पहला मामला बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र का है। यहां एक मकान में प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग शामिल होने पहुंचे। इसके अलावा पास की खाली सरकारी जमीन पर भी टेंट लगाया गया था।

पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा है और इसकी सूचना हिंदू संगठनों को दी। सूचना मिलते ही कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए प्रार्थना सभा को रुकवा दिया।

माहौल बिगड़ता देख पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को काबू में लिया और सभा आयोजकों को थाने ले आई। इसके बाद प्रार्थना सभा में मौजूद ईसाई समुदाय के लोगों ने सीपत थाने का घेराव कर दिया।

ईसाई समुदाय के 7 लोगों के खिलाफ FIR वहीं हिंदू संगठनों ने भी थाने के बाहर धरना देते हुए हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। SSP रजनेश सिंह ने कहा कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण की सूचना मिली थी। जांच के बाद ईसाई समुदाय के 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version