पुल न होने से क्षेत्र के निवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। नगरी से अन्य जिलों में जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है। उनका कहना है कि इस अवधि में कार्रवाई न होने पर वे चक्काजाम करेंगे।
कलेक्टर ने दिया आश्वासन
कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जबर गांव के पास काजल नदी में पुल निर्माण के लिए पहले से ही बजट में प्रावधान किया गया है। यह प्रक्रियाधीन है और जल्द ही प्रशासनिक स्वीकृति मिल जाएगी।