धमतरी जिले की काजल नदी में डूबकर एक युवक की मौत

Chhattisgarh Crimesधमतरी जिले की काजल नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। जबर्रा गांव के निवासियों ने सोमवार (14 सितंबर) को कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण माधव सिंह मरकाम और लक्ष्मी यादव ने बताया कि वे पिछले 24 सालों से काजल नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। इस दौरान तीन मुख्यमंत्री बदल गए, लेकिन पुल का निर्माण अभी तक नहीं हुआ। जहां पुल बनना प्रस्तावित है, वहीं एक ग्रामीण की नदी में बहकर मौत हो गई। पुल नहीं होने से हो रही परेशानी

 

पुल न होने से क्षेत्र के निवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। नगरी से अन्य जिलों में जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है। उनका कहना है कि इस अवधि में कार्रवाई न होने पर वे चक्काजाम करेंगे।

 

कलेक्टर ने दिया आश्वासन

 

कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जबर गांव के पास काजल नदी में पुल निर्माण के लिए पहले से ही बजट में प्रावधान किया गया है। यह प्रक्रियाधीन है और जल्द ही प्रशासनिक स्वीकृति मिल जाएगी।

Exit mobile version