छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार को छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में रविवार को छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला। विवाद के बाद समझाने आए भाई पर उसने चाकू से वार कर दिया। गले में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नैला थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम मुकेश सूर्यवंशी (27) है, जो कि वार्ड नंबर- 2 में रहता था। वह पेशे से मजदूर था। जबकि आरोपी का नाम जितेश कुमार सूर्यवंशी (20) है। पड़ोसी से विवाद के बाद बड़ा भाई उसे समझा रहा था। जिससे वह भड़क गया और चाकू से हमला कर मार डाला। जानिए क्या है पूरा मामला?

 

दरअसल, जितेश का पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र चंदेल से पुरानी रंजिश के चलते विवाद करने लगा। जिसके बाद नरेंद्र दरवाजा बंद कर अंदर चला गया। वह बाहर खड़े होकर दरवाजा पीटने लगा। इतने में उसका बड़ा भाई आया और कहने लगा कि लड़ाई क्यों कर रहा है। गुस्साए भाई ने कहा कि तू कौन होता है टोकने वाला।

 

गर्दन पर किया चाकू से हमला

 

इसके बाद उसने चाकू से मुकेश के गर्दन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल भाई को परिजन जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी भाई को गिरफ्तार किया। आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर जेल

 

इस मामले में CSP कविता ठाकुर ने पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने पड़ोसी युवक से झगड़ा कर रहा था। बाद में वह दरवाजा बंद कर अंदर चला गया। इस बीच भाई उसे समझाने पहुंचा। जिससे नाराज होकर उसने वार कर दिया। मौके से चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version