दरअसल, जितेश का पड़ोस में रहने वाले नरेंद्र चंदेल से पुरानी रंजिश के चलते विवाद करने लगा। जिसके बाद नरेंद्र दरवाजा बंद कर अंदर चला गया। वह बाहर खड़े होकर दरवाजा पीटने लगा। इतने में उसका बड़ा भाई आया और कहने लगा कि लड़ाई क्यों कर रहा है। गुस्साए भाई ने कहा कि तू कौन होता है टोकने वाला।
गर्दन पर किया चाकू से हमला
इसके बाद उसने चाकू से मुकेश के गर्दन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल भाई को परिजन जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी भाई को गिरफ्तार किया। आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर जेल
इस मामले में CSP कविता ठाकुर ने पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी ने पड़ोसी युवक से झगड़ा कर रहा था। बाद में वह दरवाजा बंद कर अंदर चला गया। इस बीच भाई उसे समझाने पहुंचा। जिससे नाराज होकर उसने वार कर दिया। मौके से चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।