सूरजपुर जिले में पिता-बेटे पर बोलेरो चढ़ाने वाले आरोपी 24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर

Chhattisgarh Crimesसूरजपुर जिले में पिता-बेटे पर बोलेरो चढ़ाने वाले आरोपी 24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। बताया जा रहा है आरोपी छत्तीसगढ़ छोड़ एमपी की तरफ भाग गए हैं। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तिवरागुड़ी गांव की है। जहां खेत में मूंगफली खाने को लेकर 2 रिश्तेदारों में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे में परिवार का एक और बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है। अब जानिए पूरा मामला

 

जानकारी के मुताबिक, दोनों रिश्तेदारों के खेत पास-पास हैं। दोनों परिवारों ने मूंगफली की फसल बोई थी। आरोप है कि एक पक्ष के बच्चे पर दूसरे के खेत से मूंगफली तोड़ने का शक हुआ, जिससे विवाद शुरू हुआ। कहासुनी मारपीट में बदल गई और मामला थाने तक पहुंचा।

 

थाने में भी दोनों पक्षों में तनातनी रही। थोड़ी देर बाद नकना चौक के पास ओमप्रकाश सोनवानी और उनके साथियों ने बोलेरो से बाइक से लौट रहे त्रिवेणी रवि और उनके बेटे को टक्कर मार दी। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।

 

घटना में दोनों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खेत से मूंगफली उखाड़कर खाया बोलकर पीटा

 

घटना 22 सितंबर की रात 11 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, तिवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि ने अपने खेतों में मूंगफली बोई थी जो तैयार हो गया है। खेतों की रखवाली के लिए उनका छोटा बेटा करण रवि (16 साल) सोमवार शाम गया था और खेत के किनारे बैठकर मूंगफली खा रहा था। उनके रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी ने भी पास के खेत में मूंगफली बोई थी। शाम को नर्मदा सोनवानी और उसके दोनों बेटे बोलेरो से खेत के पास पहुंचे और करण रवि पर मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी।

 

पिता और दोनों बेटों से मारपीट

 

करण रवि को नर्मदा सोनवानी और उसके दोनों बेटों ने रॉड से पीटा और उसका फोन तोड़ दिया। बीच-बचाव के लिए आए करण रवि के पिता त्रिवेणी रवि और उसके भाई राजा बाबू से भी मारपीट की गई। इससे तीनों को चोटें आईं। तीनों ने इसकी सूचना रामानुजनगर थाने में दी।

 

सूचना पर रामानुजनगर पुलिस गांव में पहुंची और त्रिवेणी रवि सहित उसके दोनों बेटों को लेकर थाने पहुंचे। नर्मदा सोनवानी और उसके बेटों को भी थाने बुलाया गया। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।

 

जिसके बाद नर्मदा सोनवानी के बड़े बेटे ओमप्रकाश ने त्रिवेणी और उसके बेटों को बोलेरो चढ़ाकर मार डालने की धमकी दी।

Exit mobile version