छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला जेल इन दिनों माता के भजन-कीर्तन से गूंज रहा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला जेल इन दिनों माता के भजन-कीर्तन से गूंज रहा है। बैरक में जय माता दी के जयकारे लग रहे हैं। दरअसल नवरात्रि को लेकर प्रबंधन ने यह व्यवस्था की है। ऐसे में जिला जेल में अलग-अलग मामलों में अपनी सजा काट रहे 48 पुरूष और महिला बंदी उपवास भी रख रहे हैं।नवरात्रि के शुरू होने से पहले जेल प्रबंधन ने उपवास और पूजा-अर्चना को लेकर बात की, जिसमें 48 बंदियों ने पूजापाठ करने की मंशा जाहिर की। इसके बाद शारदीय नवरात्र शुरू होते ही बंदियों ने अपना उपवास रखना शुरू किया। प्रबंधन ने उनके लिए एक टाइम फलाहार की व्यवस्था की है। पूरे दिन का उपवास

 

इसमें 32 बंदी नवरात्र के पूरे 9 दिन और 16 बंदियों ने 3 दिन उपवास रखा है। इसमें 7 महिला बंदी भी शामिल हैं। जेल में बंदियों ने ज्योत जलाई है और जेल प्रबंधन ने सुबह और शाम इन बंदियों के लिए भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ की व्यवस्था की है।

 

ऐसे में बंदी पूरे विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना कर अपने गुनाहों की माफी मांग रहे हैं और बैरक में मां दुर्गा के जयकारे गूंज रहे हैं।

 

जेल में फलाहार की व्यवस्था

 

इस संबंध में जेल अधीक्षक जीएस शोरी ने बताया कि उपवास रख रहे बंदियों के लिए जेल प्रबंधन ने नियाम के अनुसार फलाहार की व्यवस्था की जा रही है। इस बार 48 बंदी जेल में नवरात्रि की उपवास रख रहे हैं। उनके द्वारा विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है।

Exit mobile version