इसमें 32 बंदी नवरात्र के पूरे 9 दिन और 16 बंदियों ने 3 दिन उपवास रखा है। इसमें 7 महिला बंदी भी शामिल हैं। जेल में बंदियों ने ज्योत जलाई है और जेल प्रबंधन ने सुबह और शाम इन बंदियों के लिए भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ की व्यवस्था की है।
ऐसे में बंदी पूरे विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना कर अपने गुनाहों की माफी मांग रहे हैं और बैरक में मां दुर्गा के जयकारे गूंज रहे हैं।
जेल में फलाहार की व्यवस्था
इस संबंध में जेल अधीक्षक जीएस शोरी ने बताया कि उपवास रख रहे बंदियों के लिए जेल प्रबंधन ने नियाम के अनुसार फलाहार की व्यवस्था की जा रही है। इस बार 48 बंदी जेल में नवरात्रि की उपवास रख रहे हैं। उनके द्वारा विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है।