दरअसल, मंगलवार की रात बॉयफ्रेंड के लड़ाई होने के बाद युवती बाहर खड़ी थी। इस दौरान बाइक पर नसीम अहमद (25), जितेंद्र खरे (22) और मोहम्मद सरफराज (21) पहुंचे। युवती को अकेला देख उनकी नीयत बिगड़ी और वो उसे बाइक पर बैठाकर ले गए। तीनों ने बारी-बारी से रेप किया।
फिर उसे बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। बुधवार को युवती को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने एसपी की गाड़ी तक घेर ली थी। हालांकि, समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। नाराज लोगों ने घेरा था कलेक्ट्रेट
मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि होने के बाद आक्रोशित समाज सड़कों पर उतर आया। गुरुवार को नाराज लोगों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की।
अलग-अलग जगह से पकड़ाए आरोपी
शुक्रवार सुबह ने पुलिस ने नसीम अहमद को गंडई से गिरफ्तार किया। जबकि जितेंद्र खरे और मोहम्मद सरफराज को चिल्फी घाटी के पास से पकड़ा गया है। पूछताछ में तीनों ने वारदात का अंजाम देने स्वीकार किया। आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर मेडिकल के जिला अस्पताल भेजा गया है। सुलेशन के नशे में थे तीनों
इस मामले में एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने एक दुकान से सुलेशन चुराया था। तीनों नशे में थे। युवती को अकेली बैठी देख उसे जबरदस्ती उठाकर ले गए और वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के खिलाफ ST-SC एक्ट के तहत की केस दर्ज किया जा रहा है। कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।