सुबह 11 बजे से आयोजित इस समारोह की तैयारी हाईकोर्ट और जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। इस दौरान स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। रजत जयंती समारोह समारोह के बाद अतिथियों और हाईकोर्ट के वकीलों के लिए लंच का भी आयोजन किया गया है।
केंद्रीय विधि मंत्री, सुप्रीम कोर्ट के तीन जज, सीएम-राज्यपाल होंगे शामिल
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मंसूर अहमद ने बताया कि समारोह में केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जेके माहेश्वरी, जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्यपाल रामेन डेका बतौर अतिथि शामिल होंगे। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समारोह में स्वागत भाषण देंगे।
हाईकोर्ट में 6 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश
हाईकोर्ट में शुक्रवार 26 सितंबर को अंतिम कार्य दिवस रहा। डिवीजन बेंच और सभी सिंगल बेंच में मामलों की नियमित सुनवाई की गई। जिसके बाद शनिवार 27 सितंबर से हाईकोर्ट में दशहरा अवकाश शुरू हो रहा है। यह छुट्टी करीब 9 दिन तक चलेगा और सोमवार 6 अक्टूबर से हाईकोर्ट खुलेगा। इस दौरान सभी बेंच में मामलों की नियमित सुनवाई होगी।
MLA अमर अग्रवाल के घर जाएंगे राज्यपाल
शनिवार (27 सितंबर) को राज्यपाल और मुख्यमंत्री पूरे दिन बिलासपुर में रहेंगे। राज्यपाल रामेन डेका हाईकोर्ट के साथ ही शहर के दो अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वो नेहरू नगर स्थित तेजस्वनी हॉस्टल जाएंगे। यहां कार्यक्रम खत्म होते ही वे सीधे नगर विधायक अमर अग्रवाल के आवास जाएंगे।
सुबह से लेकर शाम तक रहेंगे सीएम साय
इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णु देव साथ भी शनिवार को बिलासपुर प्रवास पर आ रहे हैं। सुबह 10 बजे उनका हेलिकॉप्टर चकरभाठा एयरपोर्ट में उतरेगा। यहां से वे सीधे हाईकोर्ट जाएंगे। रजत जयंती समारोह के बाद सीएम साय हाईकोर्ट से एयरपोर्ट जाएंगे, वहां से हेलिकॉप्टर से कोनी में पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।
यहां से सड़क मार्ग से वे सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही लखीराम आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। जिसके बाद पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विवि पहुंचकर हेलिकॉप्टर से रायपुर रवाना होंगे।
सुरक्षा के लिहाज से डायवर्ट होगा रूट
शहर में शीर्ष न्यायिक अफसरों के साथ ही सीएम और राज्यपाल के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से यातायात पुलिस ने इसे शेयर नहीं किया है। शहर में अफसर और नेताओं का काफिला गुजरने पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाई जाएगी। इस दौरान रूट डायवर्ट भी किया जाएगा।