छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2 युवतियों ने युवकों के साथ मारपीट की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2 युवतियों ने युवकों के साथ मारपीट की है। पैसे नहीं देने पर उन्होंने 2 युवक को थप्पड़ मारा, फिर आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, अभी तक युवकों ने थाने में इसकी शिकायत नहीं की है। मामला सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र की है।

बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां शहर में संदिग्ध रूप से घूमती रहती हैं। दोपहर में छत्तीसगढ़ भवन और रात में सिरगिट्‌टी क्षेत्र में लड़कों के साथ नजर आती हैं। शनिवार की रात बाइक सवार दो युवक बस स्टैंड रायपुर रोड की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों युवतियां स्कूटी पर सवार होकर आई। उन्होंने लड़कों को रोक लिया और पैसे मांगने लगे।

फंसाने की धमकी देकर जड़े थप्पड़ इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ युवकों ने आपत्ति जताई, तो युवतियों ने फंसाने की धमकी दी। विवाद बढ़ने पर एक युवती ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया और उसकी आंखों में मिर्च पाउडर छिड़क दिया। वहीं, दूसरी युवती ने बाइक पर बैठे एक अन्य युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक दो युवतियों से विवाद करते दिखाई दे रहा है। वह चीख-चीखकर युवतियों पर फंसाने का आरोप लगाता नजर आया। इस दौरान एक युवती ने उसे तमाचा जड़ दिया।

करीब 16 सेकेंड के इस वीडियो में जहां एक ओर युवकों की बाइक का नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी ओर युवतियों की स्कूटी का नंबर कपड़े से ढंका हुआ नजर आ रहा है।

किसी ने नहीं की शिकायत

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने मारपीट और मिर्ची पाउडर डालने की शिकायत नहीं मिलने की बात कही है। सिरगिट्‌टी टीआई किशोर केंवट ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वीडियो के जरिए युवकों के साथ ही युवतियों की जानकारी जुटाई जाएगी।

Exit mobile version