छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट के पहले ट्रेनिंग दी जाएगी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट के पहले ट्रेनिंग दी जाएगी। जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से यह प्रशिक्षण शिविर 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें आने वाले अभ्यार्थियों को पुलिस विभाग के ट्रेनर्स कई तरह की जानकारी देंगे।

इस प्रशिक्षण शिविर में आने वाले चयनित अभ्यर्थियों को रहने-खाने की निशुल्क सुविधा दी जाएगी। साथ ही फिजिकल टेस्ट से पहले विशेष प्रशिक्षकों की ओर से शारीरिक दक्षता की तैयारी कराई जाएगी। ताकि अधिक से अधिक संख्या में अभ्यार्थी अग्निवीर की फिजिकल टेस्ट में पास हो सके।

प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के दौरान आवश्यक कीट भी निशुल्क दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि शिविर में जितने भी अभ्यार्थी आएंगे, उनके लिए वहीं ठहरने की व्यवस्था होगी। इस शिविर का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाकर अधिक से अधिक अभ्यर्थियों का चयन अग्निवीर योजना में सुनिश्चित करना है।

45 दिनों की होगी ट्रेनिंग

यह शिविर लगभग 45 दिनों का होगा, जो पुलिस लाइन में 5 अक्टूबर से शुरू होगा। पिछले साल भी फिजिकल टेस्ट से पहले निशुल्क ट्रेनिंग दी गई थी। जिसमें रायगढ़ जिला से कई अभ्यार्थी चयनित हुए थे। वहीं इस प्रशिक्षण शिविर में बीच-बीच में आईएस, आईपीएस और अन्य अधिकारियों की ओर भी कई टिप्स दिए जाएंगे।

Exit mobile version