छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार शाम को बाइक सवार 3 युवक टोल नाके का बैरियर तोड़ते हुए स्ट्रीट लाइट के खंभे टकरा गए

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार शाम को बाइक सवार 3 युवक टोल नाके का बैरियर तोड़ते हुए स्ट्रीट लाइट के खंभे टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा CCTV कैमरे में कैद हो गया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम अमन जांगड़े (24) है, जो पाली का रहने वाला था। वहीं घायल जोहार सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में इलाज जारी है। जबकि दूसरे घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। जानिए कब और कैसे हुआ हादसा?

 

दरअसल, 28 सितंबर अमन जांगड़े अपने दो दोस्तों के साथ किसी काम से कटघोरा गया था। शनिवार शाम करीब 5 बजे सभी घर लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार रजकम्मा टोल नाके का बैरियर तोड़ते हुए करीब 50 मीटर दूर सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा भिड़े।

 

सिर और अन्य हिस्सों में आई चोंटें

 

हादसे में तीनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोंटें आई है। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना 112 और एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।एक घायल बिलासपुर रेफर

 

जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अमन को मृत घोषित कर दिया। जबकि जोहार सिंह का इलाज जारी है। वहीं दूसरे घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों से प्राथमिक इलाज देकर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी है।

 

तेज रफ्तार में बाइक सवार युवक

 

टोल नाके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि बाइक सवारों ने अपनी रफ्तार कम नहीं की। वे सीधे बैरियर से टकराते हुए सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकरा गए। नाके पर बाइक के लिए अलग से बूम बैरियर लगा था, जहां अन्य लोग भी आ-जा रहे थे।

Exit mobile version