खासकर किसानों के लिए नई योजनाओं, सब्सिडी, आधुनिक कृषि तकनीक और सहकारी समितियों से जुड़े प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार और शिक्षा क्षेत्र में नए कार्यक्रम शुरू करने जैसे मुद्दे भी चर्चा में शामिल होंगे। बैठक से प्रदेश की आम जनता को कई नई घोषणाओं की उम्मीद है। एक महीने के अंदर दूसरी बैठक
बता दें कि इस महीने कैबिनेट की यह दूसरी बैठक होगी। इससे पहले 9 सितंबर को हुई बैठक में सभी 14 मंत्री शामिल हुए थे। उस दौरान कई अहम फैसले लिए गए थे, जिनमें प्रशासनिक सुधारों और जनहित के प्रस्ताव प्रमुख रहे। अब 30 सितंबर की बैठक से उम्मीद की जा रही है कि सरकार विकास और किसान कल्याण से जुड़े बड़े निर्णय ले सकती है।