साय कैबिनेट की बैठक कल 30 सितंबर को होगी

Chhattisgarh Crimesसाय कैबिनेट की बैठक कल 30 सितंबर को होगी। यह बैठक नवा रायपुर के महानदी भवन में दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। इसमें प्रदेश सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, बैठक में प्रदेश की विकास परियोजनाओं की प्रगति और नई योजनाओं की रूपरेखा पर विचार किया जाएगा। इन प्रस्तावों पर लग सकते हैं मुहर

 

खासकर किसानों के लिए नई योजनाओं, सब्सिडी, आधुनिक कृषि तकनीक और सहकारी समितियों से जुड़े प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार और शिक्षा क्षेत्र में नए कार्यक्रम शुरू करने जैसे मुद्दे भी चर्चा में शामिल होंगे। बैठक से प्रदेश की आम जनता को कई नई घोषणाओं की उम्मीद है। एक महीने के अंदर दूसरी बैठक

 

बता दें कि इस महीने कैबिनेट की यह दूसरी बैठक होगी। इससे पहले 9 सितंबर को हुई बैठक में सभी 14 मंत्री शामिल हुए थे। उस दौरान कई अहम फैसले लिए गए थे, जिनमें प्रशासनिक सुधारों और जनहित के प्रस्ताव प्रमुख रहे। अब 30 सितंबर की बैठक से उम्मीद की जा रही है कि सरकार विकास और किसान कल्याण से जुड़े बड़े निर्णय ले सकती है।

Exit mobile version