
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच में ACB-EOW ने अब कांग्रेस संगठन से भी जवाब तलब किया है। इस सिलसिले में एसीबी ने आज प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को नोटिस जारी कर पार्टी के कर्मचारी देवेंद्र डड़सेना की जानकारी मांगी है। एसीबी ने अपने नोटिस में पूछा है कि देवेंद्र डड़सेना पार्टी कार्यालय से किस जिम्मेदारी में जुड़े थे और उनकी नियुक्ति किसने की थी और उसे कितना वेतन दिया जाता था। जांच एजेंसी ने संगठन से कर्मचारी की नियुक्ति, कार्यकाल और गतिविधियों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा है।
दबाव में एजेंसी कर रही कार्रवाई
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने कहा कि हमें नोटिस में जानकारी मांगी गई है उसे हम जल्द जवाब बनाकर देंगे। वही गैदू ने कहा कि देश की ऐसी पहली घटना होगी जहां जांच एजेसी राजनीतिक दल को प्रताड़ित और तंग किया जा रहा है। कार्रवाई राजनीतिक दबाव में हो रही है, जबकि भाजपा का आरोप है कि घोटाले की परतें खुलने पर कांग्रेस के बड़े नेता भी घेरे में आ सकते हैं।