मुस्लिम युवक को तिलक लगाकर माता के जयकारे लगवाए.

Chhattisgarh Crimesमुस्लिम युवक को तिलक लगाकर माता के जयकारे लगवाए. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित गरबा इवेंट में डांस करने एक मुस्लिम युवक भी पहुंच गया। हिंदू संगठन के लोगों ने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद देवी की मूर्ति के सामने लेकर गए। माथे पर तिलक लगाया, जयकारे लगवाए। प्रसाद खिलाकर प्रणाम करवाया। जानकारी के मुताबिक, समिति ने गरबा को लेकर कुछ नियम बनाए थे। जिसके मुताबिक समिति ने गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाया था। बावजूद इसके कुछ अन्य समाज के युवक वहां आ गए थे। इसके बाद समिति ने एक्शन लिया। इस दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने वीडियो भी बना लिया। मुस्लिम समुदाय का युवक भी गरबा में शामिल होने पहुंचा

 

दरअसल, रोटरी क्लब की ओर से गरबा का आयोजन किया गया था, जिसमें सोमवार रात मुस्लिम समुदाय का युवक शाकिब नवाब भी शामिल होने आया। इसकी जानकारी सनातन क्षेत्रीय मंच के सदस्यों को मिली। उन्होंने युवक की पहचान की। इसके बाद तिलक लगाकर युवक को जाने दिया। गैर हिंदुओं के आने पर लगाई थी रोक

 

हिंदू संगठन के सदस्य कुणाल चालीस गांवकर ने बताया कि नवरात्रि से पहले 21 सितंबर को सभी समाज और हिंदू संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में गरबा आयोजन के नियम तय किए गए थे। इस नियमावली का ज्ञापन बस्तर जिले के SP शलभ सिन्हा को भी सौंपा गया।

 

कुणाल ने बताया कि उन्होंने पुलिस को पहले ही सूचित किया था कि नवरात्रि के दौरान सुरक्षा बल बनाया जा रहा है। इस बल का काम यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आयोजन में अभद्रता, फूहड़ता, अश्लील गाने, अश्लील कपड़े या गैर हिंदुओं का प्रवेश न हो।

Exit mobile version