अंदर जाकर देखी तो कमरे में रखा अलमारी का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखा सोने-चांदी के जेवरात और कैश गायब थे।
साढ़े 4 लाख का माल जब्त
पुलिस ने एक आरोपी कटोरा तालाब निवासी संजय साहू से कड़ाई से पूछताछ की। आरोपी की CCTV के आधार पर पुलिस ने पहचान की। संजय साहू ने अपने भाई चेतन लाल साहू और उगेश उर्फ राजेन्द्र साहू के साथ मिलकर चोरी को अंजाम देना बताया।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चेतन लाल साहू और उगेश उर्फ राजेन्द्र साहू का पता कर दोनों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात और घटना में इस्तेमाल बाइक, कुल कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया गया।