छत्तीसगढ़ की राजनीति में आज बड़ा घटनाक्रम देखने को मिलेगा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ की राजनीति में आज बड़ा घटनाक्रम देखने को मिलेगा। पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर शनिवार को राजधानी रायपुर में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने जा रहे हैं। वे कोरबा कलेक्टर अजित वसंत को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं।

शुक्रवार शाम वे रायपुर पहुंचे और शनिवार सुबह से धरना स्थल पर बैठने की तैयारी कर चुके हैं। दरअसल, पूर्व मंत्री ने कोरबा कलेक्टर अजित वसंत के खिलाफ बीते दिनों 14 बिंदुओं पर गंभीर शिकायतें की थीं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि 4 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे राजधानी में धरने पर बैठेंगे। अब वे अपने वादे के अनुसार सड़कों पर उतरने को तैयार हैं

देर रात पहुंचे रायपुर

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर शुक्रवार देर शाम रायपुर पहुंचे। उनका नंबर फिलहाल बंद बता रहा है। पूर्व गृहमंत्री के करीबियों के अनुसार, प्रदर्शन करने के लिए उन्होंने रायपुर जिला प्रशासन को पत्र दिया है। जिला प्रशासन ने किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी है। उन्होंने पत्राचार पूरा कर लिया है, अब सुबह 10.30 बजे से वो धरने पर बैठेंगे।

जांच की पुष्टि नहीं

राज्य शासन ने कंवर के शिकायती पत्र पर बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से जांच प्रतिवेदन मांगा है। हालांकि, जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शासन की ओर से उन्हें अभी तक लिखित आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलते ही वे जांच कर रिपोर्ट सौंप देंगे। दूसरी ओर, उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि शासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

जानिए ननकीराम कंवर ने क्या कहा?

भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मैं प्रदर्शन करने सुबह 10 बजे सीएम हाउस के लिए निकलूंगा। मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को इसके बारे में अवगत करा दिया है। मुझे जहां भी रोका जाएगा, मैं वहां धरने पर बैठ जाऊंगा।

शाह प्रवास पर, कांग्रेस को मिला मौका

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अभी रायपुर में हैं। कुछ देर बाद वे बस्तर के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर का प्रदर्शन ने कांग्रेस को बीजेपी पर जुबानी हमला करने का मौका दे दिया है। बीजेपी नेता जहां एक ओर पूर्व गृहमंत्री से संपर्क कर उनको मनाने की कोशिश कर हे है। वहीं पूर्व गृहमंत्री के समर्थक राजधानी में धीरे-धीरे जुट रहे है।

Exit mobile version