अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने इसे एक बड़े बदलाव की शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में प्रथम महिला चिकित्सालय के बाद अब कोरबा में महिलाओं की ओर से संचालित सेंट्रल स्टोर यूनिट की शुरुआत की गई है, जो महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देगी और संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। 8 महिला अधिकारी-कर्मचारी तैनाती
सीडब्ल्यूएस कोरबा में इस स्टोर यूनिट में कुल आठ महिला अधिकारी-कर्मचारी तैनात की गई हैं। सपना इक्का, वरिष्ठ प्रबंधक (ई एंड एम), को स्टोर मैनेजर बनाया गया है। आईआईटी आईएसएम से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर इक्का ने इस नई भूमिका के लिए उत्साह व्यक्त किया और इन्वेंट्री मैनेजमेंट प्रक्रिया को सरल बनाने की दिशा में काम करने की बात कही। यह स्टोर आधुनिक एसएपी सिस्टम के जरिए रिकॉर्ड का रखरखाव करता है।