4 साल पहले हुई थी दोस्ती
दरअसल, फरवरी 2021 को दीक्षा की जान-पहचान उमाशंकर से हुई। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी। इसी बीच 25 मई 2024 को दीक्षा के भाई यशवंत कोसरे की मौत हो गई। भाई के नाम पर करीब 8 लाख की बीमा राशि दीक्षा को मिली। जिसकी भनक लगते ही बॉयफ्रेंड उसे ब्लैकमेल करने लगा।
धमकियों से घबराकर दिए 8 लाख
वह वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर मैसेज कर दीक्षा से पैसों की डिमांड करने लगा। पैसे नहीं देने पर एआई से वीडियो एडिट कर वायरल करने की धमकी दी। बॉयफ्रेंड की धमकियों से घबराई गर्लफ्रेंड ने 8 लाख रुपए ऑफलाइन और ऑनलाइन के जरिए 8 लाख रुपए दिए। लेकिन वह और पैसों की डिमांड करने लगा और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह जान से मार देगा। FIR दर्ज कर पुलिस कर रही मामले की जांच
शुक्रवार को पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 308(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पीड़िता दीक्षा कोसरे का कहना है कि आरोपी ने उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से बर्बाद कर दिया है। मैं चाहती हूं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि कोई और महिला ऐसी स्थिति में न फंसे।
सख्त कार्रवाई का आश्वासन
पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है कि सोशल मीडिया और AI और एडिटिंग एप्स के नाम पर महिलाओं को डराकर पैसे ठगे जा रहे हैं। लोगों को इस तरह की स्थिति आने पर तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करानी चाहिए। इस मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।