कांग्रेस संगठन सृजन के तहत अब राज्य के किसी भी जिले में कोई भी व्यक्ति 1 फॉर्म भरकर कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बन सकता है

Chhattisgarh Crimesकांग्रेस संगठन सृजन के तहत अब राज्य के किसी भी जिले में कोई भी व्यक्ति 1 फॉर्म भरकर कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बन सकता है। बस शर्त है कि वो पिछले 5 सालों से पार्टी में सक्रिय हो। कांग्रेस की आइडियोलॉजी पर काम कर रहा हो। BJP सरकार, RSS की आइडियोलॉजी से लड़ सकता हो। ऐसे कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष का जिम्मा दिया जाएगा।

हालांकि, ये जरूरी नहीं की किसी के सिर पर रायपुर और दिल्ली के नेताओं का हाथ हो तो वो ही बनेगा। पहले नेताओं के कहने पर बना दिया जाता था। अब जिसमें काबिलियत होगी उसे ही जिम्मेदारी दी जाएगी। ओडिशा के सांसद और छत्तीसगढ संगठन सृजन के प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का ने जगदलपुर में प्रेस वार्ता लेकर यह जानकारी दी है।

गुजरात से शुरू हुआ प्रोसेस

सप्तगिरि शंकर उल्का ने कहा कि, गुजरात में AICC का एक कॉन्क्लेव हुआ था। उस समय AICC ने तय किया था कि 2025 कांग्रेस संगठन का साल होगा। इस साल में संगठन को कैसे मजबूत कर पाएं, इसपर काम होगा। दूसरा प्लान संगठन सृजन अभियान के तहत हमारी कोशिश है कि DCC प्रेसिडेंट बनने की प्रक्रिया को बदला जाए।

पहले ऐसा होता था कि किसी बड़े नेता के कहने पर DCC प्रेसिडेंट बन जाया करते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। अब CG समेत देश के अलग-अलग राज्यों में जितने जिले हैं वहां कांग्रेस के ऑब्जर्वर जाएंगे। ये ऑब्जर्वर AICC के जनरल सेक्रेटरी, इंचार्ज, MLA, MP, एक्स मिनिस्टर्स, एक्स CM, एक्स स्टेट प्रेसिडेंट जैसे सदस्य होंगे।

ये हर एक जिले में जाकर 7 दिन रहेंगे। जिले के पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। इसके अलावा सिविल सोसाइटी के मेंबर्स से भी बातचीत करेंगे। वहीं कांग्रेस ने एक फॉर्म जारी किया है। ये फॉर्म कोई भी कार्यकर्ता AICC से, DCC की ऑफिस से प्राप्त कर सकता है। जिला अध्यक्ष बनने इस फॉर्म को भर सकता है।

गुजरात, मध्य प्रदेश में लिस्ट जारी

सप्तगिरि शंकर उल्का ने कहा कि, पहले चरण में गुजरात में ये प्रोसेस शुरू किए थे। वहां का काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में मध्य प्रदेश, हरियाणा में किए थे। वहां भी प्रेसिडेंट क्लियर कर दिया गया है। तीसरे चरण में ओडिशा, झारखंड, उत्तराखंड और पंजाब में किए। ओडिशा और झारखंड की लिस्ट निकल चुकी है।

पंजाब और उत्तराखंड में फ्लड आने जी की वजह से अभी लिस्ट जारी नहीं हो पाई है। इस सप्ताह तक हो जाएगी। अब छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में काम कर रहे हैं।

अध्यक्ष बनने के बाद होगी ट्रेनिंग

इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद जो भी अध्यक्ष बनता है, उसकी 10 दिन की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। हाल ही में गुजरात में बने अध्यक्षों का ट्रेनिंग कैंप लगाया गया था। जिसमें राहुल गांधी ने ट्रेनिंग दी थी। DCC प्रेसिडेंट को मजबूत करना लक्ष्य होगा। इसका उद्देश्य इलेक्शन के समय टिकटों का जब वितरण हो तो निकट बांटने में जो पैनल बैठता है, वहां जिला अध्यक्ष भी अपनी राय देंगे।

Exit mobile version