
बलरामपुर-रामानुजगंज के सामरीपाठ थाना क्षेत्र के ग्राम बेतपानी में एक पारिवारिक विवाद के चलते बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी बेटे जयकरण नगेसिया (32 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक की पहचान प्रभू नगेसिया के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी सोमारी नगेसिया (52 वर्ष) ने 3 अक्टूबर को सामरीपाठ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, यह घटना 2 अक्टूबर को दोपहर लगभग 3 बजे हुई, जब आरोपी जयकरण शराब के नशे में घर आया और अपने पिता प्रभू नगेसिया से झगड़ने लगा। उसने पिता को जमीन पर पटककर लात-घूंसों से पीटा और उनके सीने व गर्दन पर चढ़कर रौंद दिया।
बेटे की बेरहम पिटाई से पिता की जान गई
परिजनों के बीच-बचाव के बावजूद प्रभू नगेसिया को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टरों की प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण सिर और छाती में आई गंभीर चोटों से हुआ आंतरिक खून बहना बताया गया है।
इस आधार पर सामरीपाठ थाने में आरोपी जयकरण नगेसिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 77/2025, धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीप के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।