छत्तीसगढ़ इस बार अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ इस बार अपना 25वां स्थापना दिवस मनाएगा। भाजपा जश्न के साथ ही इसे गर्व और पहचान का उत्सव बनाने की तैयारी कर रही है। राज्य सरकार ने इस बार राज्योत्सव को 3 दिन से बढ़ाकर 5 दिन करने का फैसला लिया है। 1 नवंबर से 5 नवंबर तक नवा रायपुर में भव्य आयोजन होंगे। पीएम मोदी इस बार राज्योत्सव में शामिल होंगे। जबकि समापन कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति मौजूद रहेंगे।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, यह सिर्फ सांस्कृतिक आयोजन नहीं होगा, बल्कि इस दिन लाखों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश भी कराया जाएगा।

दरअसल, छत्तीसगढ़ को बने 24 साल पूरे हो चुके हैं। अब राज्य अपने 25वें साल में प्रवेश कर चुका है। सरकार ने 2025 को “रजत जयंती वर्ष” के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। यह पूरा साल छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, खानपान, लोकनृत्य और खेलों को समर्पित रहेगा।

हर महीने एक अलग थीम के साथ कार्यक्रम होंगे, गांव से लेकर शहर तक, और पंचायत से लेकर राजधानी तक, हर स्तर पर छत्तीसगढ़ को उसकी जड़ों से फिर जोड़ने की कोशिश होगी।

राज्योत्सव में पीएम मोदी नई विधानसभा भवन का करेंगे शिलान्यास

राज्योत्सव के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में बनने जा रहे नए विधानसभा भवन का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही रायपुर को मिलेगा नया पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर, कई विकास योजनाओं का तोहफा भी। पीएम मोदी अपने इस दौरे में रायपुर को नया पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय भी सौंपेंगे।

इसके अलावा वे सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। राज्य सरकार ने इन कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी हैं। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक, हर पहलू को भव्य और जनभागीदारी से भरपूर बनाने की कोशिश हो रही है।

पिछली बार अप्रैल 2024 में आए थे मोदी, अबकी बार बड़े ऐलान की उम्मीद

  • अप्रैल 2024 में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए थे।
  • 23 अप्रैल को उन्होंने सक्ति (जांजगीर-चांपा) और धमतरी में जनसभाएं की थीं।
  • 24 अप्रैल की सुबह वे अंबिकापुर पहुंचे थे और सरगुजा लोकसभा सीट के लिए सभा की थी। उस रात उन्होंने राजभवन रायपुर में विश्राम किया था।
  • 30 मार्च 2025 को बिलासपुर आए थे, जहां कई योजनाओं की शुरुआत हुई।
  • इस बार राज्योत्सव में उनकी मौजूदगी को लेकर जनता और प्रशासन दोनों को बड़े ऐलानों की उम्मीद है।

बीजेपी की वापसी के बाद पहली बार हो रहा राज्योत्सव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार भाजपा ने 90 में से 54 सीटों पर जीत हासिल की है। 2018 में एकतरफा जीतने वाली कांग्रेस इस बार सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गई। जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को 1 सीट मिली है। ऐसे में बीजेपी की सरकार के पहले राज्योत्सव को सरकार एक नए छत्तीसगढ़ की शुरुआत के तौर पर पेश करने जा रही है।

Exit mobile version