रायपुर में करीब 17 मामलों में शामिल बदमाश ने सरेआम धमकी दी

Chhattisgarh Crimesरायपुर में करीब 17 मामलों में शामिल बदमाश ने सरेआम धमकी दी है। ग्रामीणों के मुताबिक, बदमाश जेल से छूटकर बाहर आया है। वह गांव के लोगों से पैसे वसूलने के लिए डरा धमका रहा था। उसने धमकी दी कि वह गोली मारकर मर्डर कर देगा। बदमाश के धमकाने का एक वीडियो भी सामने आया है। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र के भटगांव का है।

ग्रामीणों ने पुलिस के अलावा गृहमंत्री से भी शिकायत की है। स्थानीय सरपंच के मुताबिक, बदमाश तरुण रात्रे के खिलाफ 17 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है। वह जमानत से छूटकर जेल से बाहर आया है। उसने 5 अक्टूबर को गांव में आकर चौराहे पर खड़े होकर लोगों को धमकाना शुरू किया।

ग्रामीणों का कहना है कि, वह लोगों को चाकू और गोली से मार देने की धमकी देता है। साथ ही उसने कई लोगों के साथ मारपीट की है।

बदमाश बोला- कैमरे के सामने पीटूंगा

इस धमकी का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बदमाश चौराहे पर खड़े होकर ग्रामीणों के साथ गाली गलौज कर रहा है। वह लोगों को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। इस दौरान उसके दोस्त उसे कार पर बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। बदमाश कह रहा है कि वह कैमरे के सामने लोगों को पीटेगा। उसे किसी बात का डर नहीं है।

गृहमंत्री से जिला बदर करने की मांग

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मुजगहन थाने में शिकायत दी। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं हुआ। तो उन्होंने डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के बंगले जाकर शिकायत दी है। ग्रामीणों की मांग है कि बदमाश आसपास के इलाकों में वसूली बाजी करता है। पैसे नहीं देने पर वह मारपीट करता है। उन्होंने बदमाश के खिलाफ सख्त कार्रवाई और जिला बदर करने की मांग की है।

Exit mobile version