नवागढ़ थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि तालदेवरी गांव के पास बने एनीकेट में ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और DDRF टीम की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पीएम के बाद खुलेगा मौत का राज
पुलिस के अनुसार, शव एक से दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। यह हादसा है या हत्या, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए सभी थाना क्षेत्रों में उसकी तस्वीरें भेजी हैं और आगे की जांच पड़ताल जारी है।
महिला की पहचान के लिए पुलिस ने उसके पहनावे का विवरण भी जारी किया है। मृतका ने काले रंग का ब्लाउज और दोनों हाथों में लाल रंग की चूड़ियां पहन रखी थीं। शरीर पर अन्य कोई कपड़े नहीं थे।