छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीतराई (रोड) पर एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीतराई (रोड) पर एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। मृतिका की पहचान देवबती महार (65) के रूप में हुई है। जो गांव की कोटवारिन के रूप में कार्यरत थीं।

पड़ोसी गंगाराम साहू ने बताया कि, देवबती महार पिछले 2-3 दिनों से घर से बाहर नहीं दिखी थीं। सोमवार दोपहर करीब 11.55 बजे उनकी मां सूलोचना बाई साहू उसके घर पहुंचीं तो देखा कि दरवाजे पर बाहर से ताला लटका हुआ था और अंदर से तेज बदबू आ रही थी।

हत्यारे ने शव के ऊपर ढका चटाई

पड़ोसी भास्कर साहू और रामकुमार साहू के साथ गंगाराम घर के अंदर गए, तो देवबती महार का शव कमरे में चटाई से ढंका हुआ पड़ा था। कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। फर्श पर खून और पस फैला हुआ था। शव से बदबू आने के साथ ही उसमें फफोले और कीड़े लग चुके थे। जिससे आशंका है कि महिला की मौत 2-3 दिन पहले हुई थी।

धारदार हथियार से की गई महिला की हत्या

शव की जांच के दौरान पुलिस ने यह पाया कि मृतका के दाहिने हाथ की कलाई धारदार हथियार से काट दी गई थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।

देवरी थाना प्रभारी राकेश ठाकुर ने बताया कि ग्राम रानीतराई रोड स्थित मृतका के घर में पहुंचकर देहाती नालसी दर्ज कर बीएनएस की धारा 332, 103 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

फोरेंसिक टीम पहुंची जांच में, घटना स्थल का लिया सैम्पल

देवरी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

ग्रामीणों का कहना है कि देवबती महार शांत स्वभाव की महिला थीं और सभी से मिलजुलकर रहती थीं। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।

Exit mobile version