विभाग ने बुधवार को 30 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, जहां बिजली गिरने, तेज आंधी और गरज-चमक की चेतावनी दी गई है। वहीं, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है।
इसी बीच, सरगुजा में तापमान में गिरावट के साथ धुंध छाने लगी है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है।
अक्टूबर में अब-तक 157% ज्यादा बरसा पानी
इस बार अक्टूबर माह में अब तक सामान्य से 157% अधिक बारिश दर्ज की गई है। आमतौर पर 5 अक्टूबर तक राज्य में औसतन 21.1 मिमी वर्षा होती है और मानसून लौट चुका होता है, लेकिन इस बार अब तक 54 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है।