ग्राम बिनौरी निवासी टिल्ली उर्फ राजेश यादव और उसके पिता हर प्रसाद यादव की काठाकोनी के पास चाय-नाश्ते की छोटी सी दुकान है। यह दुकान ही दोनों के परिवार चलाने का एक मात्र जरिया था। यहां दुकान लगाने को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था।
सोमवार (6 अक्टूबर) को टिल्ली और हर प्रसाद दोनों शराब के नशे में थे। इस दौरान दुकान लगाने को लेकर पिता-पुत्र के बीच फिर से विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि टिल्ली ने घर में रखे लाठी से पिता पर हमला कर दिया, जिससे वो खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। पंच समेत गांव वाले पहुंचे फिर ले गए अस्पताल
इस हमले में हरप्रसाद गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया। विवाद की जानकारी मिलते ही गांव के पंच मोहन भारद्वाज सहित अन्य लोग उसके घर पहुंचे। उन्होंने एंबुलेंस बुलाकर घायल हरप्रसाद को सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
पंच मोहन भारद्वाज ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने आरोपी टिल्ली उर्फ राजेश यादव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। टीआई बोले- मामूली विवाद पर कर दी हत्या
सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच कोई पुरानी रंजिश नहीं थी। केवल दुकान चलाने को लेकर उनके बीच आपसी विवाद हो रहा था। लेकिन, रात में बेटे ने शराब के नशे में पिता पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।