इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रावांभाठा स्थित हरीश पेट्रोल पंप के पास एक लड़का अपने पास एक बाइक और कई कंपनी की मोबाइल बिक्री करने के लिए ग्राहक का तलाश कर रहा है। पुलिस ने आरोपी सुमीत निषाद (20) निवासी आजाद नगर रावांभाठा को गिरफ्तार किया।
आरोपी ने बंजारी माता मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के जेब से 16 मोबाइल चोरी करना बताया है। आरोपी के निशानदेही से सभी चोरी किए गए 3 बाइक और 16 फोन को बरामद कर जेल भेजा गया है।