8 अक्टूबर की रात बंगालीपारा के रहने वाले सिद्धार्थ पांडेय के साथ पूर्व पार्षद पति पूर्णानंद चंद्रा के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि पूर्णानंद चंद्रा ने उसके साथ मारपीट कर दी, जिसके बाद अपनी शिकायत लेकर वह सरकंडा थाना पहुंचा। लेकिन, पुलिस ने उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बजाय शिकायत लेकर भगा दिया।
पूर्व पार्षद पति पर मारपीट और धक्का-मुक्की करने का आरोप
सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया कि उसका पूर्णानंद चंद्रा से लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी पुरानी रंजिश को लेकर 8 अक्टूबर की रात पूर्णानंद ने धक्कामुक्की करते हुए मारपीट की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सिद्धार्थ को मेडिकल कराने के लिए कहा। लेकिन, उसने मेडिकल कराने से मना कर दिया। घर पहुंचते ही सीने में उठा दर्द फिर हो गई मौत
रात में सिद्धार्थ अपने घर लौटा, तब अचानक उसके सीने में दर्द उठा। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अब इस मामले में परिजन ने पूर्व पार्षद पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूरे मामले में जांच की मांग की है।
जमीन के लेनदेन को लेकर विवाद की चर्चा
शहर में दोनों के बीच जमीन लेनदेन के बाद रुपयों को लेकर विवाद की चर्चा है। एक हफ्ते से दोनों के बीच बहस हो रही थी। बुधवार को पूर्व पार्षद के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के बाद मृतक ने थाने में लिखित आवेदन भी दिया था, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया था।
एक महीने बाद थी मृतक की शादी
एक महीने बाद सिद्धार्थ पांडेय की शादी थी। घर पर खुशियों का माहौल था। सिद्धार्थ भी अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त था। शादी के लिए ही वह रुपयों की व्यवस्था कर रहा था। अचानक उसकी मौत से घर का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस बोली- हार्ट अटैक से मौत की आशंका
इधर, सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने कहा कि युवक की मौत की जानकारी मिली है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों के आरोप लगाने पर युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। शार्ट टर्म पीएम के बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। शरीर में चोट के निशान नहीं मिले हैं। बिसरा भी जांच के लिए भेजा गया है।