छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पर्यावरण प्रेमी रोम शंकर यादव को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के मंच पर सम्मानित किया गया है। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उन्हें ‘फोर्स फॉर गुड हीरोज’ सम्मान से नवाजा। बता दें कि रोम शंकर यादव पिछले 27 सालों से पौधारोपण कर रहे है। उन्होंने ‘जन्मदिन और मांगलिक अवसरों पर पौधरोपण’ की अनोखी पहल की शुरुआत की है। जिसे अब राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिल गई है। केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन ने खुद इस पहल से जुड़ने की बात कही और लोगों से भी जुड़ने की अपील की है। अमिताभ बच्चन ने सराहा
सोनी टीवी पर 9 अक्टूबर की रात प्रसारित हुए इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने रोम शंकर के कामों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उनकी यह सोच समाज में नई चेतना जगाती है। अमिताभ बच्चन ने मंच से इस पहल को आगे बढ़ाने का भी वादा किया। आदित्य बिड़ला ग्रुप की ओर से
अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब भी हमारे परिवार में जब भी कोई जन्मदिन मनाया जाएगा। एक पौधा हम जरूर गाढ़ेंगे। बहुत अच्छी ये प्रथा बन जाती है। इससे पहले जब मेरे बाबूजी जीवित थे। तब हम कभी भी नए स्थान में जाते थे वो पौधा लगाते थे। छोटे से पौधे में बच्चों का नाम लिखते थे।
धीरे धीरे पौधा बड़ा होता था। पौधा कोई सा भी हो आम, नीम लेकिन जानते थे उस बच्चे के नाम से। ये अभिषेक का पौधा है, ये श्वेता का पौधा है। अगला हम जो भी पौधा लगाएंगे जन्मदिन पर उनका नामकरण कर देंगे। जितने भी बच्चे है उनके नाम एक पौधा जरूर लगाएंगे।
अमिताभ बच्चन ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि आप सब भी बच्चे के जन्मदिन पर एक पौधा लगाए।