दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने आगामी दीपावली और त्योहारी सीजन के लिए यातायात व्यवस्था की समीक्षा की

Chhattisgarh Crimesदुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने आगामी दीपावली और त्योहारी सीजन के लिए यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। शुक्रवार को कंट्रोल रूम सभाकक्ष में हुई बैठक में भीड़भाड़ और दुर्घटनाएं रोकने के लिए ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ के तहत विशेष रणनीति तैयार की गई।

एसएसपी ने निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों में वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े किए जाएं। सड़क किनारे या नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए समन्वित प्रयास करने पर जोर दिया गया।

चौक-चौराहों पर ई-रिक्शा चालकों की ओर से अव्यवस्थित पार्किंग और जमावड़ा लगाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ओवर स्पीडिंग पर स्पीडगन से निगरानी, ड्रिंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान और हेलमेट-सीटबेल्ट की जांच में सख्ती बरतने के आदेश जारी किए गए हैं।

इस तरह होगी पार्किंग की व्यवस्था

त्योहारों के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था भी लागू की गई है। भिलाई के आकाशगंगा मार्केट के लिए अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है। दक्षिण गंगोत्री क्षेत्र आने वाले लोगों के लिए सर्कस मैदान को पार्किंग स्थल बनाया गया है, जबकि पावर हाउस और जवाहर मार्केट के लिए लाल मैदान के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

नो-एंट्री जोन पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। दुर्ग शहर, सेंट्रल एवेन्यू रोड (भिलाई), कसारीडीह से बोगदा पुलिया (जामुल), लिंक रोड (सुपेला–छावनी चौक) और महाराजा चौक–बोरसी मार्ग पर निर्धारित समय में भारी और चारपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त चालानी कार्रवाई की जाएगी।

निगरानी दलों का भी किया गया है गठन

सड़कों पर अव्यवस्था रोकने के लिए विशेष निगरानी दलों का गठन किया गया है। ये दल लगातार अभियान चलाकर नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे। मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने वालों के खिलाफ भी सघन जांच और चालान की कार्रवाई की जाएगी। ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ का मुख्य उद्देश्य दीपावली के दौरान नागरिकों की सुरक्षा, अनुशासन और सुविधा सुनिश्चित करना है।

पुलिस ने लोगों से की ये अपील

ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या यातायात अव्यवस्था को रोका जा सके। दुर्ग यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन न चलाएं और ओवर स्पीडिंग से बचें। पुलिस ने कहा है कि नागरिकों का सहयोग ही सुरक्षित एवं व्यवस्थित दीपावली की कुंजी है।

Exit mobile version