छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में दुर्ग केंद्रीय जेल में ‘छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव 2025-26’ का आयोजन किया गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में दुर्ग केंद्रीय जेल में ‘छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव 2025-26’ का आयोजन किया गया। यह महोत्सव 03 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक जेल परिसर में मनाया गया, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम हुए।

महोत्सव के दौरान आस्था मुंगोड़ी सेंटर में बंदियों की ओर से बनाई गई कलाकृतियों और उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री आयोजित की गई। इसमें लकड़ी से बने मंदिर, टी-टेबल, बेलना, चौकी और झूले जैसी वस्तुएं प्रमुख थीं।बंदियों की ओर से तैयार किए गए अचार, एलईडी बल्ब, सरसों का तेल, ताट-पट्टी और चित्रकला भी प्रदर्शनी का हिस्सा रहे।

रक्तदान शिविर भी लगाया गया

इस पहल का उद्देश्य बंदियों के हुनर को बढ़ावा देना और समाज के साथ उनके सकारात्मक संबंध स्थापित करना था। कार्यक्रम के समापन पर केंद्रीय जेल दुर्ग में एक दिवसीय रक्तदान शिविर भी लगाया गया। जिला चिकित्सालय दुर्ग के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में आयोजित इस शिविर में जेल के 16 अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया।

जेल अधीक्षक मनीष सम्भाकर ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम बंदियों में सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बंदियों की ओर से निर्मित वस्तुओं की बिक्री से उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलता है।

Exit mobile version