सुकमा से रायपुर जा रही महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस (CG 04 PD 9799) सड़क किनारे खड़े एक पंचर ट्रक (CG 21 F 9863) से टकरा गई। इस घटना में बस चालक अमित सिंह निर्मलकर, उनकी बहन पल्लवी निर्मलकर और 12 यात्रियों सहित कुल 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राथमिक उपचार के बाद, बस ड्राइवर अमित सिंह निर्मलकर और उनकी बहन पल्लवी निर्मलकर को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।
तिरपाल के कारण रेडियम पट्टी ढकी
बस ड्राइवर अमित सिंह निर्मलकर ने बताया कि ट्रक के पीछे तिरपाल बंधा होने के कारण रेडियम पट्टी ढक गई थी, जिससे अंधेरे में ट्रक दिखाई नहीं दिया। जब बस की हेडलाइट से ट्रक अचानक नजर आया, तब तक गति नियंत्रित करना संभव नहीं था और बस उससे टकरा गई।
दूसरी बस में शिफ्ट कर भेजा गया
दुर्घटना के बाद यातायात प्रभारी दीपक साव अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद घंटों तक लगे जाम को खुलवाने का काम किया। दुर्घटनाग्रस्त बस के अवशेषों को सड़क से हटवाया गया और यात्रियों को महिंद्रा ट्रेवल्स की दूसरी बस में शिफ्ट कर रायपुर के लिए रवाना किया गया।