जांजगीर-चांपा जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने स्थिति चिंताजनक कर दी

Chhattisgarh Crimesजांजगीर-चांपा जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने स्थिति चिंताजनक कर दी है। महानदी, हसदेव, शिवनाथ, लीलागर और कोथारी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

रिंगनी, बम्हनीडीह और खोखरा क्षेत्र के नालों में आए उफान से कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। रिंगनी-कुकदा मार्ग का पुल जलमग्न होने से यातायात पूरी तरह रुक गया है। बाराद्वार के पास चंद्रनाला खतरे के निशान तक पहुंच गया है। खेतों में भरे पानी से फसलों के नुकसान की आशंका है।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

प्रशासन ने एसडीआरएफ टीमों को अलर्ट कर दिया है। निचले इलाकों में लोगों को मुनादी के जरिए सतर्क किया जा रहा है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जांजगीर, अकलतरा, बम्हनीडीह और पामगढ में पंचायत स्तर पर निगरानी समितियां सक्रिय हैं।

स्वास्थ्य विभाग को जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए तैयार रखा गया है। जनस्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में क्लोरीन की गोलियां और ओआरएस बांट रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि आपातकालीन नंबरों पर संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Exit mobile version