
रायपुर पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रक क्रमांक CG-04-LM-2804 का 29 अगस्त को बिहार में 10 हजार का चालान किया गया। इस चालान में ड्राइवर की फोटो भी मिली। पुलिस ने जब मालिक करनदीप सिंग से संपर्क किया तो पता चला कि ड्रायवर अजय कुमार मिश्रा अपनी ट्रक पर फर्जी तरीके से पूर्व मालिक के गाड़ी का नंबर लगाया था। आरोपी ने ट्रक के इंजन और चेचिस नंबर से भी छेड़छाड़ किया था।
हीरापुर का रहने वाला है आरोपी
इसके अलावा आरोपी ने अपनी पत्नी नीलम मिश्रा के पैन कार्ड नम्बर पर फोटो नीलम मिश्रा के पर नाम कुलजीत कौर अहलुवालिया लिखा हुआ पुलिस को दिया था। जिससे वह आगे भी धोखाधड़ी कर सके। इस मामले में पुलिस ने अजय कुमार मिश्रा निवासी हीरापुर कबीर नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रूप से आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।