
हालांकि, उसने किसी भी वरिष्ठ अधिकारी को इसकी सूचना नहीं दी। जब दैनिक भास्कर की टीम मौके पर पहुंची, तो CAF जवान नशे की हालत में सोया हुआ मिला और उसके पास शराब की बोतलें बिखरी हुई थीं। आरोपी प्रिंस गौर और जवान ऋषिकांत त्रिपाठी आपस में परिचित हैं। ऋषिकांत रायपुर नाका स्थित एसएफ क्वार्टर में रहता है। जबकि प्रिंस स्मृति नगर का निवासी है। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने पकड़ा चोर
उनकी पुरानी जान-पहचान के कारण प्रिंस का जेल टॉवर तक आना-जाना था। लोक सेवा केंद्र के दुकानदार शैलेश चंद्राकर ने बताया कि सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने चोर को फोटो कॉपी मशीन उठाते हुए देखा और वह लोगों से मदद मांग रहा था।
दुकान का ताला टूटा देखकर लोगों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो चोरी किया गया सारा सामान जेल के पीछे टॉवर के नीचे और ऊपर की मंजिल पर मिला। पुलिस ने आरोपी प्रिंस गौर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जवान ऋषिकांत त्रिपाठी से पूछताछ की जा रही है।
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर तैनात था भारी पुलिस बल
दुकानदार के अनुसार, चोरी गए सामान में कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, फोटोकॉपी मशीन और 4500 रुपए कैश शामिल थे। फिलहाल, मामले में पद्मनाभपुर थाना में लिखित शिकायत दी गई है। बता दें कि घटनास्थल से थोड़ी दूर पर जेल चौक में त्योहार के सीजन को देखते हुए चेकिंग के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं पुलिस प्रशासन का दावा है कि जिले के सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर बाकी नहीं है