राजनांदगांव पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 14 लाख रुपये से अधिक कीमत के 10 चोरी के वाहन बरामद किए

Chhattisgarh Crimesराजनांदगांव पुलिस ने मोटर साइकिल चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 14 लाख रुपये से अधिक कीमत के 10 चोरी के वाहन बरामद किए हैं। इनमें दो बुलेट, छह मोटरसाइकिल और दो स्कूटी शामिल हैं। यह सफलता ‘प्रोजेक्ट त्रिनेत्र’ के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से मिली। थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने दो साल जेल में रह चुके आदतन चोर उमेश कुमार यादव उर्फ “सन्नाटा” की पहचान की। देवरी थाना पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में कलेक्ट्रेट की नई स्कूटी, जलाराम के सामने की स्कूटी और मोटरसाइकिल, तथा पद्मनाभपुर से चोरी हुई मोटरसाइकिल सहित कुल चार वाहन बरामद किए गए। आरोपी चोरी के वाहनों को पेट्रोल खत्म होने पर लावारिस छोड़ देता था पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच की

 

पुलिस ने ठाकुरटोला टोल प्लाजा से गोंदिया (महाराष्ट्र) तक 75 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। वाहनों की चोरी का रूट आमगांव के बाद सीसीटीवी कवरेज से बाहर हो रहा था। इसके बाद आमगांव थाने से संपर्क कर सीसीटीवी फुटेज और वाहन संबंधी डेटा साझा किया गया। आमगांव के स्थानीय नेटवर्क की मदद से पुलिस ने छह और चोरी के वाहन बरामद किए।

 

इन बरामद वाहनों में कलेक्ट्रेट कर्मचारी की बुलेट, लखोली की बुलेट, दुर्ग की एक बाइक, भदौरिया चौकी की एक बाइक और बाजार से चोरी हुई दो बाइकें शामिल हैं। इस चोरी में शामिल एक अन्य आरोपी मिथुन ईश्वरगिरी दिवनार्थी निवासी कवली, थाना आमगांव, जिला भंडारा, वर्तमान में भंडारा जेल में बंद है। एक नाबालिग विधि से संघर्षरत बालक बाल संप्रेषण गृह में है।

 

इस कार्रवाई में थाना कोतवाली के आरक्षक श्रीनिवास, प्रदीप जायसवाल, प्रियांस सिंह, थाना देवरी की पेट्रोलिंग टीम, तथा थाना आमगांव के उप निरीक्षक सागर चव्हाण और प्रधान आरक्षक आसिफ का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस की इस सफलता से वाहन मालिकों में खुशी का माहौल है।

Exit mobile version