सूरजपुर जिले के एक ज्वेलरी शॉप से 5 लाख की चोरी हुई

Chhattisgarh Crimesसूरजपुर जिले के एक ज्वेलरी शॉप से 5 लाख की चोरी हुई है। 22 अक्टूबर की रात नकाबपोश चोरों ने दुकान की शटर रॉड से उठाई और अंदर घुस आए। दुकान में रखा करीब 11 ग्राम सोना, 1 किलो पुरानी चांदी, 2 किलो चांदी के सिक्के, मूर्ति और ज्वेलरी चुराकर ले गए।

मामला सूरजपुर थाना क्षेत्र का है। चोरी की वारदात की सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें एक नकाबपोश युवक दुकान के अंदर शो केस और गल्ले से ज्वेलरी निकालते दिखाई दे रहा हैं। जिसके बाद उसने चोरी का सामान झोले में भर लिया। बाकी 3 युवक बाहर खड़े होकर पहरेदारी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चोरी की जानकारी अगले दिन सुबह मिली

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के भैयाथान रोड में संचालित श्री विनायक ज्वेलर्स के संचालक मनोज सोनी बीती रात दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन सुबह उन्हें चोरी की जानकारी मिली जिसके बाद वे थाने पहुंचे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

बताया जा रहा है देर रात करीब सवा एक बजे दुकान के शटर को राड से उठाकर एक नकाबपोश युवक दुकान के अंदर घुसा। युवक ने इत्मीनान से दुकान के शो केस और गल्ले से सोने व चांदी की ज्वेलरी निकालकर झोले में भर लिया। घटना के दौरान तीन युवक बाहर पहरेदारी कर रहे थे।

सुबह मिली चोरी की सूचना

दुकान के संचालक मनोज सोनी का घर कुछ दूर पर है। सुबह उन्हें दुकान का शटर क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली तो वे दुकान पहुंचे। मनोज सोनी ने बताया कि दुकान से वे सोने की ज्वेलरी रात को अपने साथ ले गए थे।

दुकान में करीब 11 ग्राम सोना, 1 किलो पुराना चांदी, 2 किलो चांदी के सिक्के, मूर्ति व ज्वेलरी तथा कुछ फैंसी आभूषण रखे हुए थे जो चोर चुरा कर ले गए हैं। दुकान संचालक के अनुसार कुल चोरी पांच लाख रुपए से अधिक की है।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल चोरों का सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। सभी आरोपी नकाब पहने हुए थे। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है।

मनोज सोनी की दुकान सूरजपुर-भैयाथान मुख्य मार्ग से कुछ अंदर है। इस कारण मार्ग में देर रात आवागमन करने वालों की नजर में आने से आरोपी बचे रहे। मामले में मनोज सोनी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की शिकायत सूरजपुर थाने में की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version