
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक तेज रफ्तार में स्टंट करते हुए बाइक चला रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक दूर जा गिरे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक गम्हरिया चौक के आसपास कई बार रफ्तार में बाइक दौड़ाते देखे गए थे। गम्हरिया गेट की ढलान पर उनका संतुलन बिगड़ा और सामने से आ रही स्कॉर्पियो से उनकी बाइक जा टकराई। टक्कर से उन्हें सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में इलाज जारी
घायलों की पहचान दरबारी टोली निवासी बियश राम (19) और सूरज सिंह (21) के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सिटी कोतवाली और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा।
सूरज सिंह को पैर में गंभीर फ्रैक्चर के कारण अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि बियश राम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायलों के परिजनों ने जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था का आरोप लगाया है।
वार्ड बॉय मौजूद नहीं था- परिजन
उनका कहना है कि जब घायल अस्पताल पहुंचे, तो वहां कोई वार्ड बॉय मौजूद नहीं था। इससे उन्हें घायलों को स्ट्रेचर पर वार्ड तक ले जाने में काफी परेशानी हुई। परिजनों ने इस लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन के प्रति असंतोष जताया है।
सभी ड्यूटी पर तैनात थे
इस मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन विपिन इंदवार ने बताया कि दिवाली के दूसरे दिन कुछ कर्मचारी इधर-उधर हो सकते हैं, लेकिन सभी ड्यूटी पर तैनात थे और उन्हें बुलाया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों लड़कों का इलाज जारी है।
बाइक और स्कॉर्पियो जब्त
सिटी कोतवाली पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और स्कॉर्पियो दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से की गई स्टंटबाजी थी।