दिवाली की छुट्टियों के बीच चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा बिलासपुर संभाग के जिलों के कोर्ट का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए

Chhattisgarh Crimesदिवाली की छुट्टियों के बीच चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा बिलासपुर संभाग के जिलों के कोर्ट का अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। शुक्रवार (24 अक्टूबर) को इस दौरान उन्होंने रायगढ़, खरसिया, सक्ती और जांजगीर-चांपा में अदालतों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

साथ ही न्यायिक अफसरों की बैठक लेकर पुराने और लंबित केस का तुरंत निराकरण करने सहित कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। चीफ जस्टिस सिन्हा ने रायगढ़ में वकीलों से मुलाकात करने के बाद जिला कोर्ट का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने पिछले निरीक्षण की कमियों दूर करने पर संतुष्टि जताई। उन्होंने रायगढ़ के वकीलों से चर्चा कर कोर्ट की गतिविधियों की जानकारी ली। फिर न्यायिक अधिकारियों की बैठक लेकर पुराने और लंबित मामलों की प्राथमिकता के साथ सुनवाई करने के निर्देश दिए।

चीफ जस्टिस बोले- प्राथमिकता तय कर केस की सुनवाई करें

चीफ जस्टिस ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सालों से लंबित और पुराने प्रकरणों को नियमानुसार और प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि जिला न्यायाधीश ऐसे केस में प्राथमिकता तय करें कि किन-किन मामलों में तुरंत सुनवाई की जरूरत है।

निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सहित अन्य न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। पूर्व निरीक्षण में पाई गई कमियों के निराकरण पर चीफ जस्टिस सिन्हा ने संतोष जताया। इस दौरान रजिस्ट्रार जनरल रजनीश श्रीवास्तव, संयुक्त रजिस्ट्रार कम पीपीएस एमवीएलएन सुब्रहमन्यम और प्रोटोकॉल ऑफिसर आरएस. नेगी भी उपस्थित रहे।

खरसिया, सक्ती और जांजगीर-चांपा में किया निरीक्षण

इसके बाद चीफ जस्टिस ने खरसिया और सक्ती के न्यायालयों का निरीक्षण किया। सिविल न्यायालय खरसिया के नवीन न्यायालय भवन का निरीक्षण किया। खरसिया में भी उन्होंने वकीलों से चर्चा की और न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने पार्किंग में उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

फिर सक्ती के न्यायालय का निरीक्षण किया। यहां सभी कक्षों और अनुभागों का जायजा लिया। व्यवस्था पर संतोष जताया। अंत में जांजगीर-चांपा में साफ-सफाई पर संतोष जताया और न्यायालयीन प्रकरणों के जल्द निराकरण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Exit mobile version