
रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, जशपुर समेत कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को भी रायपुर में दिन भर हल्के बादल छाए रहे, जिसकी वजह से उमस ने लोगों को परेशान किया। वहीं आज भी रायपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री रहा
शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री रायपुर में रिकार्ड किया गया । वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज किया गया । पिछले 24 घंटे में बस्तर के गीदम में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी तरह भैरमगढ़ में 20 मिमी, नांगुर, बारसूर, छोटेडोंगर में 20 मिमी , छिंदगढ़ और टोंगपाल में10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।