बिलासपुर में दीयों और लाइटिंग से रोशन हुआ छठघाट

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में शनिवार को छठ पर्व की भव्यता दिखाई दी। शाम को 2100 दीपों के साथ अरपा मइया की आरती के साथ ही छठ पर्व की शुरुआत हो गई है। इस दौरान अरपा नदी में दीप दान भी किया गया, जिससे दीयों और आकर्षक लाइटिंग से अरपा रोशन हो उठी। आयोजन में आयोजकों और नेताओं ने बदहाल अरपा को संवारने का संकल्प भी लिया।

शनिवार को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व का शुभारंभ हो गया। छठ पर्व की पूर्व संध्या पर छठ घाट में अरपा मईया की महाआरती आयोजित की गई। मां अरपा की आरती में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमदास महाराज (ब्रह्मबाबा) और अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक मौजूद रहे।

आयोजन के दौरान सभी ने अरपा नदी को शुद्ध रखने और उसे संवारने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, गोरखपुर के पूर्व सांसद प्रवीण कुमार निषाद, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, सभापति विनोद सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आज खरना, कल डूबते सूर्य को देंगे अर्घ्य

चार दिवसीय इस उत्सव में रविवार को खरना किया जाएगा। इसके साथ ही व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू करेंगी। सूर्य आराधना के इस महापर्व में सूर्य देव की पूजा-अर्चना के साथ छठी मइया की भी आराधना की जाती है।

खरना के अगले दिन, यानी 27 नवंबर की शाम को, डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इस अवसर पर व्रती महिलाएं नदी या तालाब में खड़ी होकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित करेंगी।

28 को उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ होगा समापन

27 अक्टूबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महिलाएं रात में घर में छठी मइया की पूजा करेगी। पूरी रात जागरण के बाद 28 अक्टूबर को तड़के पांच बजे सूर्योदय से पूर्व छठघाट पहुंचेगी। यहां उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद पूजा का समापन होगा और व्रती महिलाएं पारणा करेंगी।

अरपा को प्रदूषण मुक्त करने का काम शुरू

मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि जब से मां अरपा की आरती शुरू हुई है, तब से आ रहा हूं। अरपा को प्रदूषण से मुक्त करने का प्रश्न विधानसभा में उठाया गया था। इसके लिए कमेटी बनी है और नदी में आने वाले नालियों के पानी को रोकने का कार्य शुरू हो गया है। आने वाले समय में अरपा को प्रदूषण मुक्त किया जा सकेगा, लेकिन इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।

तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि हमारा छठ घाट प्रदेश में प्रसिद्ध है। छठ माता के आशीर्वाद से शहर, प्रदेश और देश में सुख–समृद्धि बनी रहेगी। दिल्ली से बेहतर छठघाट बिलासपुर का है। छठ घाट को संवारने में समिति ने बहुत मेहनत की है। इस घाट में किसी भी प्रकार की सेवा में मैं हमेशा तैयार हूं।

Exit mobile version